लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से श्रीलंका में होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। श्रीलंका में खेली जाने वाली इस एकदिवसीय सीरीज के लिए पाक की 18 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ और सऊद शकील को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही पाक चयनकर्ताओं ने तैयब ताहिर को भी टीम में जगह दी है। ताहिर इस सीरीज से एकदिवसीय पदार्पण करेंगे। यह सीरीज अफगानिस्तान में होनी थी पर राजनीतिक तनावों के कारण दोनों बोर्ड ने श्रीलंका के तटस्थ स्थल पर ही सीरीज कराने का फैसला किया।
अशरफ ने पाकिस्तान की ओर से अंतिम बार एकदिवसीय मुकाबला जुलाई 2021 में खेला था। वहीं शकील ने इस प्रारूप में अंतिम मुकाबला मार्च 2022 में खेला था। ताहिर ने अभी तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। हाल में मुख्य चयनकर्ता बने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम के निदेशक मिकी आर्थर और मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न के साथ सलाह के बाद 18 खिलाड़ियों की एक सूची भी जारी की है। टीम श्रीलंका रवाना होने से पहले 14 से 16 अगस्त तक तीन दिवसीय अभ्यास शिविर में भाग लेगी।
पाक टीम इस प्रकार है: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान श्रृंखला के लिए), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।