Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का भव्य स्वागत-अमित पहलवान

एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का भव्य स्वागत-अमित पहलवान

मेरठ एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का किया भव्य स्वागत

09 May 2022 04:21 AM 1298 views

एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का भव्य स्वागत-अमित पहलवान

सोनिया शर्मा।
 
बुलंदशहर छात्र राजनीति से जुड़ें रहे जिले के कद्दावर युवा ब्राह्मण नेता अमित पहलवान के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने मेरठ एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का किया भव्य स्वागत। युवाओं के जोशीले स्वागत से अपने आप को ऊर्जावान महसूस किया। स्वागत समारोह के दौरान एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने और कहा कि ब्राह्मणों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त। अगर कोई अनैतिक रूप से कोई परेशान करता है तो उस पर होगी कार्यवाही। अमित पहलवान ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से सदा सभी जातियों का हितेशी रहा है। अमित पहलवान के नेतृत्व में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज का कई और जगह भी स्वागत किया गया। इस मौके पर गोपाल कृष्ण गौतम, पंडित राहुल शर्मा सोनू शर्मा, संजीव तेवतिया, प्रिंस शर्मा, वरुण शर्मा, सागर तोमर, अभिलाष शर्मा, विपिन प्रशांत शर्मा, उज्जवल शर्मा, सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।