Mon, Mar 24, 2025

Home/ व्यापार / एयरबस इस साल एयर इंडिया को पहले विमान की डिलिवरी करेगी

एयरबस इस साल एयर इंडिया को पहले विमान की डिलिवरी करेगी

टाटा समूह के स्वामित्व मे एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा

15 Feb 2023 12:29 PM 315 views

 एयरबस इस साल एयर इंडिया को पहले विमान की डिलिवरी करेगी

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । एयरबस ने कहा कि वह एयर इंडिया को पहले ए350 विमान की आपूर्ति इस साल के आघ्खिर तक कर देगी। एयर इंडिया ने एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा की है। इनमें से 40 बड़े आकार के विमान होंगे। इसके साथ ही यूरोपीय विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की भारत के बड़े आकार के विमान खंड में वापसी हुई है। एयर इंडिया अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। 17 साल में यह पहला मौका है जबकि एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है। टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा। एयरबस भारत और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रेमी मेलार्ड ने कहा कि कंपनी को इस बात गर्व है कि टाटा समूह ने एयर इंडिया के लिए ए350 और ए320 विमानों का चयन किया है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा ऑर्डर दर्शाता है कि भारत का विमानन क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। अभी बड़े आकार के विमान खंड में एयरबस की प्रतिद्वंद्वी बोइंग का दबदबा है। इसके अलावा एयर इंडिया अमेरिका की कंपनी बोइंग से 220 विमान खरीदने जा रही है। अभी एयरबस के भारत में 470 वाणिज्यिक विमान परिचालन में है। एयर इंडिया के नए ऑर्डर के बाद भारत में एयरबस के पास कुल 850 विमानों का ऑर्डर हो गया है।