सुनील शर्मा
नई दिल्ली । अमेरिकी टेक दिग्गज और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के कर्मचारियों को बोनस में देरी कर रही है। इसके अलावा कंपनी लागत घटाने की कोशिशें कर रही है। इससे पहले कंपनी में आमतौर पर साल में डिवीजन के हिसाब से एक या दो बार अप्रैल और अक्टूबर में बोनस और प्रमोशन की प्रक्रिया होती थी लेकिन अब नई योजना के तहत अगले महीने यह नहीं होगा। इसके अलावा कंपनी हायरिंग भी बंद कर रही है। कंपनी अब किसी कर्मचारी के कंपनी छोड़ने पर खाली हुई जगह पर ही हायरिंग की स्ट्रैटजी अपना रही है। नई योजना के तहत एप्पल में इस बार सिर्फ एक बोनस-प्रमोशन होगा। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और सर्विसेज समेत कंपनी के अधिकतर डिवीजन पहले ही बोनस और प्रमोशन के लिए साल में एक बार वाले शेड्यूल में चले गए थे लेकिन ऑपरेशंस, कॉरपोरेट रिटेल और बाकी ग्रुप में कर्मचाघ्रियों ने अभी भी साल में दो बार वाले प्लान से चल रहे हैं।