Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / आईआईटी के बीटेक छात्र ने की आत्महत्या

आईआईटी के बीटेक छात्र ने की आत्महत्या

मृतक का नाम वैपु पुष्पक श्री साई के रूप में हुई

15 Mar 2023 11:02 AM 278 views

आईआईटी के बीटेक छात्र ने की आत्महत्या

सोनिया शर्मा
मद्रास। आईआईटी मद्रास के तीसरे वर्ष के बीटेक छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के वैपु पुष्पक श्री साई के रूप में हुई है। वह आईआईटी-मद्रास परिसर में अपने अलकनंदा छात्रावास के कमरे में लटके पाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि संस्था में एक महीने में यह दूसरी ऐसी आत्महत्या है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।