सोनिया शर्मा
मद्रास। आईआईटी मद्रास के तीसरे वर्ष के बीटेक छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के वैपु पुष्पक श्री साई के रूप में हुई है। वह आईआईटी-मद्रास परिसर में अपने अलकनंदा छात्रावास के कमरे में लटके पाए गए थे। अधिकारियों ने बताया कि संस्था में एक महीने में यह दूसरी ऐसी आत्महत्या है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।