Mon, Mar 24, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / एलियंस की नज़र हमारे रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी

एलियंस की नज़र हमारे रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी

यूएफओ एक्सपर्ट ने किया दावा

27 Mar 2023 11:43 AM 323 views

 एलियंस की नज़र हमारे रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी

सैन फ्रांसिस्को  । एक यूएफओ एक्सपर्ट ने ऐसा दावा किया है कि एलियंस की नज़र सिर्फ हमारे ऊपर ही नहीं हमारे रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर भी है। जानकारी के मुताबिक  यूएफओ और एलियन एक्सपर्ट कोलिन सॉन्डर्स का दावा है कि एलियंस अब इंसानों के रिप्रोडक्टिव सिस्टम में भी दखल दे रहे हैं क्योंकि उनका लक्ष्य है दृ इंसानों की तरह दिखने वाले हाईब्रिड एलियंस की फौज तैयार करना। उनका प्लान है कि इस तरह के हाईब्रिड एलियंस के ज़रिये वे धरती को अपने कब्ज़े में कर लेंगे क्योंकि इंसान इसे बर्बाद कर रहे हैं। कोलिन सॉन्डर्स के मुताबिक इंसानों को एलियंस के इस प्लान की बिल्कुल खबर नहीं है लेकिन वे हाईब्रिड रेस के कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में थोड़े दिनों बाद हो सकता है कि हमारे घर का ही कोई सदस्य एलियन हो, लेकिन हम उसे पहचान नहीं पाएंगे।कोलिन ने अपने एक्सपीरियंस पर आधारित एक किताब भी लिखी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये हाईब्रिड एलियंस हमारी ही तरह दिखते हैं।ऐसे में हम उन्हें पहचान नहीं सकते।उनका ये भी कहना है कि जो एलियंस के द्वारा किडनैप किए जाने की बात कहते हैं, वो भी उनके प्लान का हिस्सा है।वे धरती से लोगों को ले जाते हैं और फिर वहां एक टेबल पर लिटाकर उनके स्पर्म और एग्स निकाल लिए जाते हैं.कोलिन का दावा है कि इंसान के स्पर्म और एग को वे मिलाकर ह्यूमन एलियन हाईब्रिड बनाते हैं।उन्होंने ये भी कहा है कि ये नई प्रजाति हो सकता है कि हमारे बीच रह रही हो, जिसकी हमें खबर नहीं है।
एक दूसरे यूएफओ हंटर रोबर्ट पल्मे का भी मानना है कि जिस तरह धऱती पर एलियंस के होने के सबूत मिल रहे हैं, उससे ऐसा कहा जा सकता है कि वे हमारे बीच हो सकते हैं, जो सामान्य तौर पर ज़िंदगी जी रहे हैं। बता दें कि दूसरे ग्रह और वहां जीवन की संभावनाओं को लेकर वैज्ञानिक काफी समय से रिसर्च कर रहे हैं।दूसरे ग्रह पर रहने वाले लोगों को लेकर भी लगातार बातें होती रहती हैं। यूएफओ देखे जाने और उससे जुड़े फैक्ट्स को लेकर भी अपडेट्स सामने आती हैं।