Sat, Apr 27, 2024
image
ऑस्ट्रेलिया ने पहला और दूसरा एशेज टेस्ट जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त बनाये रखी है /15 Jul 2023 12:33 PM/    1381 views

चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में ग्रीन की जगह खेलेंगे मार्श - पोंटिंग

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के अनुसार मैनचेस्टर में 19 जुलाई से होने वाले चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में कैमरून ग्रीन की जगह पर ऑलराउंडर मिशेल मार्श को शामिल किया जाएगा। इस सीरीज में अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। ग्रीन दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गये थे और ऐसे में मार्श को उनका बेहतर विकल्प माना जा रहा है। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दबाव के बीच भी शानदार शतक लगाया था। पोंटिंग ने कहा अब तक इस सीरीज में ग्रीन वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं जैसा मार्श ने किया है। ऐसे में अब ग्रीन को जगह मिलना कठिन है। पोंटिंग ने हालांकि ग्रीन की प्रशंसा करते हुए उन्हें अत्यधिक प्रतिभाशाली युवा बताया। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि वह ग्रीन एक बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं पर राष्ट्रीय सीरीज अभी कठिन हालातों में है। ऐसे में जोखिम नहीं लिया जा सकता। मार्श ने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए शीर्ष क्रम के दो विकेट भी लिए थे, हमें उन विकेटों के बारे में नहीं भूलना चाहिए जो उसे मिले थे। मुझे लगता है कि उन्हें टीम में होना चाहिये। ऑस्ट्रेलिया ने पहला और दूसरा एशेज टेस्ट जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त बनाये रखी है। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने अपनी अभी तक अपनी आक्रामक रणनीति बनाये रखी है। इसी के कारण उसे तीसरे टेस्ट में जीत मिली थी। 

Leave a Comment