Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / मां ने होमवर्क करने को कहा....10 साल का बच्चा अनाथालय जाने को तैयार

मां ने होमवर्क करने को कहा....10 साल का बच्चा अनाथालय जाने को तैयार

पुलिसवालों से निवेदन किया कि उस अनाथालय में डाल दे

17 Aug 2023 11:18 AM 208 views

मां ने होमवर्क करने को कहा....10 साल का बच्चा अनाथालय जाने को तैयार

बीजिंग । कहते हैं कि बच्चों का दिल बहुत साफ होता है और वे किसी भी बात को दिल से लगाकर नहीं रखते। अब तक अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तब चीन में हुई घटना आपकी सोच बदल देगी। यहां पर 10 साल के बच्चे ने अपनी मां की शिकायत जाकर पुलिस स्टेशन में कर पुलिसवालों से निवेदन किया कि उस अनाथालय में डाल दें। ये अजीबोगरीब घटना चोंगक्विंग नाम की जगह पर घटी। यहां पुलिस स्टेशन में एक बच्चा धड़धड़ाता हुआ पहुंचा और वहां 2 पुलिसकर्मियों के पास जाकर अपनी बात बताने लगा। लड़के ने पुलिसवालों से कहा कि वहां अपने घर में और नहीं रहना चाहता है, और घर से भागकर यहां आया है। बच्चे ने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया है कि उस अनाथाश्रम में डाल दिया जाए लेकिन वहां घर वापस नहीं जाना चाहता है। 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे की उम्र 10 साल है और उसे अपने घर में मां से होमवर्क नहीं करने के लिए डांट पड़ी थी। इसके बाद बच्चे ने पुलिसवालों से रिक्वेस्ट की है कि वे उस अनाथालय में डाल दें।  हालांकि काफी देर तक समझने के बाद पुलिस ने उससे माता-पिता का नंबर ले लिया। जब उन्हें कॉल किया गया, तब उसकी मां ने होमवर्क पर हुई बहस के बारे में बताया। हालांकि वे ये जानकर हैरान थी कि होमवर्क पूरा करने की बात पर बच्चा घर छोड़कर अनाथालय जाने के लिए तैयार हो जाएगा। बच्चे ने बताया कि मां उस रोजाना होमवर्क के लिए डांटती है। वहां रोज मुझे पढ़ने के लिए कहती है इसलिए मैं अनाथालय जाना चाहता हूं। पुलिस ने बच्चे को समझाने के बाद पिता को बुलाया कि उस वे घर ले जाएं। उन्होंने बताया कि ये बेहतर ऑप्शन है।