Sun, Apr 28, 2024
image
पांच क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से खेली होली /06 Mar 2023 11:26 AM/    1087 views

भगवान संग खेली गई फूलों की होली

सोनिया शर्मा
वाराणसी संवाददाता । चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्योत्सव गौर पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रविवार को दुर्गाकुंड स्थित इस्कान मंदिर में फूलों की होली खेली गई। इस दौरान महाभिषेक का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु एवं नित्यानंद प्रभु का इस्कान मंदिर के पुजारी एवं ब्राह्मण भक्तों द्वारा महा अभिषेक किया गया। अभिषेक में दूध, दही, घी, शहद, चीनी ,फलों के रस, फूलों सहित कई प्रकार की सामग्री का प्रयोग किया गया। महाअभिषेक एवं कीर्तन के दौरान उपस्थित श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में झूम उठे। महाभिषेक के पश्चात काशी के कृष्णभक्तों द्वारा भगवान संग फूलों की होली का खेली गई।
भक्तों ने भगवान की प्रसन्नता के लिए पांच क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली। कार्यक्रम में आइआइटी बीएचयू के छात्रों के विशुद्ध राक बैंड द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। जिन्होंने “जय राधा माधव... फूलों में सज रहे है.... तथा मेरा आप की कृपा से... भजन से वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान समूचा इस्कान परिसर हरे कृष्ण के जयकारों से गुंजायमान रहा। इस्कान मंदिर वाराणसी के चेयरमैन श्रीमान अच्युत मोहन प्रभु ने कहा कि भगवान चैतन्य महाप्रभु ने जातपात और सांप्रदायिक भेदभाव से ऊपर उठकर हरिनाम संकीर्तन के द्वारा समाज में प्रेम, शांति, करुणा की स्थापना की।

Leave a Comment