Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / 17 साल के विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगा भारत

17 साल के विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगा भारत

कोहली-रोहित की होगी वापसी? जानें संभावित प्लेइंग-11

01 Aug 2023 11:37 AM 429 views

 17 साल के विजयी रथ को बरकरार रखना चाहेगा भारत

पवन शर्मा
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वक्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में वापसी की थी। बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में दो बड़े बदलाव किए थे जिसकी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी थी। नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वक्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से मात देकर सीरीज में वापसी की थी। बता दें कि टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में दो बड़े बदलाव किए थे जो कि टीम को काफी भारी पड़े थे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को दूसरे वनडे में आराम दिया गया था और टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई थी। मैच में कोहली-रोहित की जगह अक्षर पटेल और संजू सैमसन को जगह मिली थी। ऐसे में निर्णायक मैच में क्या टीम मैनेजमेंट एक्सपेरिमेंट करती हुई नजर आएगी या फिर रोहित-कोहली मैच में वापसी करेंगे आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए। बता दें  दूसरे वनडे में रोहित शर्मा  और विराट कोहली  जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। टीम मैनेजमेंट ने ये एक्सपेरिमेंट फ्यूचर को देखते हुए लिया था, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने धुआधंर मैच विनिंग पारी खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। वहीं , तीसरे वनडे मैच में भारत कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा तीसरे वनडे में वापसी करेंगे। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन  को मिडिल ऑर्डर में देखा जा सकता है। ईशान ने दोनों वनडे मैच में शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की है। दोनों मैचों में ईशान ने अर्धशतकीय पारी खेलकर बल्ले से खास योगदान दिया। वहीं, सूर्यकुमार यादव भले ही अपने हाथ नहीं खोल पाए हो, लेकिन उन्हें तीसरे वनडे में एक और मौका मिल सकता है। नंबर 6 पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को खेलते हुए देखा जा सकता है। पिछले वनडे में हार्दिक ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खराब परफॉर्मेंस दिया था। ऐसे में उनसे उम्मीद है कि वह तीसरे वनडे में अच्छी पारी खेले। जडेजा से भी एक बड़ी पारी की आस होगी। वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से दूसरे वनडे मैच में शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट चटकाए थे। जबकि पहले वनडे में कुलदीप यादव ने जादू बिखेरा था। उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे। तीसरे वनडे में उमरान मलिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, मुकेश कुमार को भी शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव