Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों में शामिल

कोच ने की पुष्टि

16 Sep 2023 11:47 AM 1301 views

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों में शामिल

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड  चोटिल हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में बल्लेबाजी करते समय उनका हाथ टूट गया है। भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। एक तरफ जहां हर टीम अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी हैं। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को एक चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड चोटिल हो गए। अब अगले महीने के विश्व कप में उनकी भागीदारी पर संदेह है। दरअसल, शुक्रवार को सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए ट्रेविस हेड को गेराल्ड कोएत्जी  की गेंद हाथ पर लगी। इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए दिखे। फिजियो मैदान पर आए, चोट की गंभीरता को देते हुए वह रिटायर हर्ट हो गए और दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए। मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, ष्यह एक फ्रैक्चर है, लेकिन चोट कितनी गंभीर है, इसका आंकलन कल किया जाएगा। स्कैन किए जाएंगे। वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है हम दुआ करते हैं कि सब ठीक हो। बता दें कि पिछले डेढ़ साल से ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए एक स्टार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दौरे पर ट्रेविस हेड का बल्ला खूब बोला है। वर्ल्ड टेस्ट चौंपियनशिप फाइनल में भारत को मात देने में हेड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एशेज सीरीज में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन अच्छा रहा। वह उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।