Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / पत्नी आथिया के साथ रील साझा कर चर्चाओं में आये राहुल

पत्नी आथिया के साथ रील साझा कर चर्चाओं में आये राहुल

रील में वह आथिया के साथ मस्ती के मूड में

01 Feb 2023 03:17 PM 934 views

पत्नी आथिया के साथ रील साझा कर चर्चाओं में आये राहुल

 मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी केएल राहुल शादी के बाद पहली बार पत्नी आथिया के साथ इंस्टाग्राम पर एक रील साझा कर चर्चाओं में आ गये। राहुल ने इसमें मशहूर रैपर रीमा का गाना ‘काल्म डाऊन’ बैकग्राऊंड में चलाया है। रील में वह आथिया  के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। राहुल द्वारा साझा की गई इस वीडियो को पहले घंटे में ही 5 लाख लोगों ने लाइक कर दिया था। इस वीडियो में राहुल जहां काले रंग की शेरवानी पहने हुए हैं। वहीं अथिया ने परंपरागत पोशाक पहनी है। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से वापसी करेंगे। इस दौरान सभी की नजरें उन्हीं पर रहेंगी। इसका कारण यह है कि राहुल पिछले काफी समय से उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे में प्रदर्शन के आधार पर ही एकदिवसीय विश्वकप में उनकी जगह तय होगी।