सुनील शर्मा
डबलिन। भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड पहुंच गयी है और यहां उसे शुक्रवार को मेजबान टीम के खिलाफ पहला टी20 खेलना है। इस मैच में भारतीय टीम को मेजबान टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग से सावधान रहना होगा। युवा खिलाड़ियों से भरी भारतीय टीम को मेजबानों को कमजोर समझने की भूल नहीं करनी होगी। हार में आयरिश टीम ने वेस्टइंडीज तक को हराया है। इस दौरे में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा मेजबान टीम के कप्तान स्टर्लिंग हैं। स्टर्लिंग अधिक वजन के बाद भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। स्टर्लिंग के नाम मौजूदा अभी अपनी टीम के लिए टी20 प्रारुप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वह अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक अर्द्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।
स्टर्लिंग टी20 में तेजी से रन बनाने के कारण विरोधी टीम की लय बिगाड़ देते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 136.21 का है। फिओन हैंड के बाद उनका आयरलैंड की ओर से टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है। इस बल्लेबाज ने अबतक कुल 10 टी20 मुकाबलों की आठ पारियों में 9.83 की औसत से 59 रन बनाये हैं। टी20 में इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 140.47 का है। टर्लिंग ने आयरलैंड की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक कुल 129 मुकाबलों की 128 पारियों में 28.79 की औसत से 3397 रन बनाये हैं। टी20 में उनके नाम एक शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन है। स्टर्लिंग ने टी20 क्रिकेट में 393 चौके और 124 छक्के लगाये हैं। स्टर्लिंग का भारत के खिलाफ अब तक कुछ खास रिकार्ड नहीं रहा है। उन्होंने कुक कुल चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की चार पारियों में 11.25 की औसत से महज 45 रन बनाये हैं।