Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / हैलोवीन आउटफिट में दिखे एलन मस्क

हैलोवीन आउटफिट में दिखे एलन मस्क

इंटरनेट पर लगी मीम्स की कतार

02 Nov 2022 12:19 PM 1558 views

हैलोवीन आउटफिट में दिखे एलन मस्क

वाशिंगटन । ट्विटर के बॉस, नए सीईओ और प्रमोटर एलन मस्क अपने बयानों और हरकतों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। कुछ दिनों पहले एलन ट्विटर हेडक्वाटर में सिंक लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। एक बार फिर से एलन सोशल मीडिया पर छा गए है। बता दें कि 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे था, इस दिन एलन कुछ अलग ही अवतार में नजर आए। एलन ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हैलोवीन आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं। हालांकि, एलन ने ये खुलासा नहीं किया कि उन्होंने किसका अवतार धारण किया है। उनके आउटफिट को देखकर इंटरनेट यूजर्स भी काफी असमंजस में आ गए है। कई ट्विटर यूजर्स एलन के अवतार को समझ ही नहीं पा रहे है। कोई एलन की तस्वीर को देखकर उन्हें सुपरहीरो कह रहा है, तब कोई उन्हें मार्वल और डीसी सुपरहीरों का नाम दे रहे है। ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में एलन मस्क अपनी मां मेय मस्क के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है। हैलीवीन अवतार में तैयार एलन मस्क ने तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा है मेरी माँ के साथ हैलोवीन, एलन ने ट्विटर पर तीन तस्वीर शेयर की जिसमें से एक में अपनी मां के साथ नजर आ रहे है, वहीं दूसरी तस्वीर में वे हैलोवीन आउटफिट में सिंगल पोज दे रहे है। तीसरी तस्वीर में एलन मस्क ने अपने कुत्ते को ट्वीटर का शर्ट पहना रखा है।