Sun, Apr 28, 2024
image
कॉमेक्स पर सोना 1964.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला /10 Nov 2023 12:25 PM/    70 views

धनतेरस के दिन सोने और चांदी में गिरावट

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । धनतेरस के दिन शुक्रवार को सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। गुरुवार को दोनों के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। लेकिन बाद में ये तेजी के साथ बंद हुए। सोने के वायदा भाव 60,200 रुपये और चांदी के वायदा भाव 71,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले थे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 49 रुपये की गिरावट के साथ 60,233 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 101 रुपये की गिरावट के साथ 60,181 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,238 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,181 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वाेच्च स्तर छू लिया था। वहीं एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 215 रुपये की गिरावट के साथ 70,998 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 154 रुपये की गिरावट के साथ 71,059 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,172 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,974 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 1964.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1969.80 डॉलर था। फिलहाल यह 5.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1964.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Comment