Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / सूर्या भाई ने समझाया अपने कूल अंदाज में खेलो -रिंकू सिंह

सूर्या भाई ने समझाया अपने कूल अंदाज में खेलो -रिंकू सिंह

टीम ने मुकाबले को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से जीता

14 Dec 2023 12:04 PM 158 views

सूर्या भाई ने समझाया अपने कूल अंदाज में खेलो -रिंकू सिंह

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के नए फिनिशर बने रिंकू सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। रिंकू के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला अर्धशतक है। हालांकि रिंकू की फिफ्टी टीम के काम नहीं आई। भारतीय टीम को इस मैच में 5 विकेट से हार मिली। रिंकू ने कहा कि जब वह क्रीज पर बैटिंग के लिए आए, उस समय टीम मुश्किल में थी।  लेकिन कप्तान सूर्यकुमार ने उनकी बल्लेबाजी को आसान बना दिया। सूर्या ने रिंकू से कहा कि जैसे खेलते आए हो वैसे ही खेलो। रिंकू ने यह बात बीसीसीआई की ओर से शेयर की गई वीडियो में कही है। 
रिंकू पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। तब टीम 55 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद रिंकू ने 39 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली। बीसीसीआई ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें रिंकू यह बता रहे हैं कि कैसे जब वह क्रीज पर बैटिंग के लिए आए तब कप्तान सूर्या ने उन्हें कूल रहने की सलाह दी जो कारगर साबित हुई। 
रिंकू ने कहा, जब मैं बैटिंग करने आया तब विकेट थोड़ा मुश्किल था। सेट होने के बाद मैंने अपने शॉट खेलना शुरु किया। सूर्या भाई से जब मैंने इसके बारे में कहा तब उन्होंने कहा कि जैसा अभी तक खेलता रहा है वैसा ही खेलो।  उन्होंने मुझे कहा कि मैं शांत रहकर अपना नेचुरल गेम खेलूं। मैंने ठीक वैसा ही किया जो कारगर रहा। सूर्या और रिंकू ने इस मैच में फिफ्टी ठोकी। भारतीय कप्तान ने 36 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। टीम ने मुकाबले को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 विकेट से जीता। भारत के दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट चुके थे।  टीम इंडिया 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बना चुकी थी।