Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / राजामौली को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब

राजामौली को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब

निर्देशक एसएस राजामौली यहां अपनी पत्नी रामा राजामौली और बेटे एसएस कार्तिकेय के साथ यह सम्मान हासिल करने पहुंचे

10 Jan 2023 02:09 PM 358 views

राजामौली को मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब

निर्देशक एसएस राजामौली को उनकी फिल्म आरआरआर के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्किल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब मिला है। भारतीय सिनेमा के लिए ये वाकई एक स्वर्णिम पल है। निर्देशक एसएस राजामौली यहां अपनी पत्नी रामा राजामौली और बेटे एसएस कार्तिकेय के साथ यह सम्मान हासिल करने पहुंचे थे। इस अवॉर्ड को हासिल कर निर्देशक एसएस राजामौली ने भारतीय सिनेमा का स्थान विश्व मंच पर आगे बढ़ाया है। यही नहीं दिलचस्प बात यह है कि इस अवॉर्ड को हासिल करने मंच पर पहुंचे निर्देशक राजामौली को यहां शानदार स्टैंडिंग ओवेशन मिला। फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली को इस दौरान न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड में स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस दौरान फिल्म निर्देशक ने एक बेहद शानदार विनिंग स्पीच भी दी। फिल्म निर्देशक ने कहा सिनेमा एक मंदिर की तरह है। आरआरआर के साथ मुझे पश्चिम में वैसा ही सम्मान मिला जैसा कि भारतीयों ने दिया। यह मेरे लिए एक खुशी का पल है। जो मैंने इस वक्त यहां महसूस किया। मैं चाहता हूं कि मेरे दर्शक भी यही महसूस करें।