Sun, Apr 28, 2024
image
अमूल की ओर से नई लिस्ट जारी की गई /03 Feb 2023 12:23 PM/    509 views

अमूल ने तीन रुपए बढ़ाए दूध के दाम

 सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । आम बजट घोषित होने के बाद आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है। अमूल ने अमूल पाउच दूध की कीमतों में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। घ्जिससे अब बाकी कंपनियों के भी दूध के दाम बढ़ाने की संभावना बढ़ गई है। अमूल की ओर से जो नई लिस्ट जारी की गई है उसमें अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपए अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपए अमूल ताजा 2 लीटर की कीमत 108 रुपए अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत 324 रुपए अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत 33 रुपए अमूल गोल्ड एक लीटर की कीमत 66 रुपए हो गई है। वहीं अमूल काऊ मिल्क 500 एमएल की कीमत अब 28 रुपए अमूल काऊ मिल्क एक लीटर की कीमत अब 56 रुपए हो गई है। अमूल ए2 बफेलो मिल्क 500 एमएल की कीमत 35 रुपए और एमूल ए2 बफेलो मिल्क 1 लीटर की कीमत 70 रुपए हो गई है। गौरतलब है घ्कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रैंड नेम के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है। लोकप्रिय मिल्क ब्रैंड अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए कीमतों में यह इजाफा किया गया था। इससे पहले मार्च 2022 में दूध की कीमतें बढ़ी थीं। इसके बाद 15 अक्टूबर 2022 को दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। अब शुक्रवार 3 फरवरी को एक बार फिर दूध की कीमतें बढ़ गई हैं। दूध का भारतीय परिवारों में काफी अधिक उपयोग होता है।
 

  • Hello World! https://6fht4k.com?hs=82ed61983506ae5f616d34f174c980b3&

    tbrj3y

    07 Feb 2023 02:22 PM

Leave a Comment