Sun, Apr 28, 2024
image
पिछली बार 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी /27 Feb 2024 03:29 PM/    40 views

कल आ जाएगी अकाउंट में किसान योजना की 16वीं किस्त

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। इस स्कीम में किसानों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। वर्तमान में किसान इस स्कीम की 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार 28 फरवरी 2024 को किसानों के अकाउंट में योजना की 16वीं किस्त जारी करेगी।

क्या है पीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना में सरकार द्वारा सालाना 6,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किस्तों में दा जाती है। हर किस्त में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये की राशि आती है। सरकार हर 4 महीने में एक किस्त जारी करती है। पिछली बार 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी हुई थी। वहीं, कल 28 फरवरी 2024 (बुधवार) को सरकार 16वीं किस्त जारी करेगी। इस योजना का लाभ देश के सभी किसानों को मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार 5 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिलता है। इस स्कीम का लाभ पाने के लिए किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है। योजना की राशि डायरेक्ट किसानों के अकाउंट में आ जाती है। अगर आपने भी पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन दिया है तो आपको एक बार अपना नाम लाभार्थी लिस्ट में जरूर चेक कर लेना चाहिए।

Leave a Comment