Sun, Apr 28, 2024
image
यह घटना 25 जून को पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में हुई /06 Jul 2023 11:57 AM/    80 views

मां की पिटाई से बचने छह साल के मासूम ने पांचवी मंजिल से लगाई छलांग

बीजिंग । चीन में एक 6 साल के लड़के ने अपनी मां की पिटाई से बचने के लिए अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो आने के बाद आम जनता में भारी गुस्सा पैदा हो गया। हालांघ्कि यह एक ऐसी घटना है, जिसने बच्चों और उनके माता- पिता के अधिकारों को लेकर होने वाली बहस को एक बार फिर हवा दे दी है। इस दुखद घटना में लोगों ने कहा कि देश में मजबूत बाल संरक्षण कानूनों की जरूरत है। मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 25 जून को पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में हुई। एससीएमपी के मुताबिक घर के अंदर छड़ी से पिटाई होने के बाद 6 साल के बच्चे ने एक आवासीय बिल्डिंग में बाहरी एयर कंडीशनिंग यूनिट से छलांग लगा दी। इस घटना के वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा एक शख्स और आस-पड़ोस के दूसरे लोग उस महिला से लड़के को नहीं पीटने की अपील करते हुए सुने जा रहे हैं। लेकिन इसका कोई नतीजा निकलने से पहले लड़का अचानक उछलकर नीचे कूद पड़ता है। सोशल मीघ्डिया पर आई इस क्लिप को एक करोड़ से अधिक बार देखा गया है। हालांघ्कि बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लड़के को गंभीर चोटें आई हैं, उसकी कई हड्डियों में फ्रैक्चर भी हुआ है। लेकिन वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने बाद में एक पोस्ट में कहा कि मां ने लड़के को इस चिंता से मारा कि वह अंदर चला जाए, ताकि वह गिर न जाए। ऑल-चाइना वुमन फेडरेशन की एक सदस्य ने कहा कि बच्चे की मां छड़ी से उसे डरा रही थी। इन तरह के स्पष्टीकरणों ने लोगों में और गुस्सा ला दिया है। कुछ यूज़र्स ने कहा कि अब मामले को कवर-अप करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस तरह से यूजर्स के कामेंट्स भी मामले को तूल दे रहे हैं। 

Leave a Comment