प्रिटेंड लैगिंग्स का आजकल बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। इन्हें आप कॉलेज, कैजुअल और ऑफिस हर एक जगह पहन सकती हैं। गर्ल्स का कंफर्ट बॉटम वियर कहा जाने वाला लैगिंग्स अब और भी आकर्षक हो गया है। अब प्लेन की जगह प्रिंटेड लेगिंग्स गर्ल्स को लुभा रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्हें केजुअल और फॉर्मल दोनों आउटफिटघ्स के साथ मैच कर पहना जा सकता है।
परफैक्ट जिम आउटफिट
जिम के लिए ऐसे आउटफिट पहनने चाहिए जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ कूल और स्टाइलिश लुक भी दें। प्रिंटेड लैगिंग्स इसके लिए परफेक्ट वियर साबित हो रहे हैं। प्लेन टॉप हो या टीशर्ट इन्हें हर एक के साथ टीमअप कर ट्रेंडी लुक पाया जा सकता है।
ऑफिस में भी पहनें
कैजुअल लुक के अलावा इन्हें ऑफिस वियर के तौर पर भी कैरी किया जा रहा है। फ्लोरल, जियोमेट्रिक जैसे प्रिंट्स ऑफिस के लिए अच्छे रहेंगे। कैजुअल के लिए जहां बोल्ड प्रिंट पहनें। शर्ट, कुर्ती हर एक के साथ ये जंचेंगे।
बेहतरीन पार्टी वियर
पार्टी आउटफिट के लिए सीक्विंस लैगिंग्स बेहतर विकल्प है। इसके साथ डिजाइनर टॉप पहनें। यूनिक लुक के लिए जैकेट के साथ भी इसे पहना जा रहा है।