Sat, Apr 27, 2024
image
20 लाख का देना होगा जुर्माना /26 Jan 2024 05:36 PM/    35 views

भारतवंशी छात्र को खानी पड़ गई जेल की हवा

 लंदन। ब्रिटेन में रहने वाले एक भारतवंशी छात्र को अपने दोस्तों को मजाक में स्नैपचौट पर विमान उड़ाने का मैसेज भेजना महंगा पड़ गया। उसे अब स्पेन में ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है। उस पर सार्वजनिक अव्यवस्था उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, बाथ यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र का छात्र आदित्य वर्मा जुलाई 2022 में दोस्तों के साथ मिनोर्का द्वीप जा रहा था। इसी दौरान उसने स्नैपचौट पर मैसेज भेजा था। वर्मा के गैटविक हवाईअड्डे से उड़ान भरने से पहले भेजे गए संदेश में कहा गया था कि मैं विमान को उड़ाने जा रहा हूं और मैं तालिबान का सदस्य हूं। आदित्य वर्मा उस समय 18 वर्ष का था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और दो दिनों तक पुलिस सेल में रखा गया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
ब्रिटेन में ओरपिंगटन में घर लौटने से पहले ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों ने भी उससे पूछताछ की थी। मैड्रिड की एक अदालत में सुनवाई के दौरान सोमवार को बताया गया कि संदेश को गैटविक के वाई-फाई नेटवर्क पर ब्रिटिश सुरक्षा सेवा की ओर से पकड़ा गया था और स्पेनिश अधिकारियों को सतर्क किया गया था। जिसके बाद दो स्पेनिश एफ-18 लड़ाकू विमानों को उस विमान के पीछे भेजा गया था, जिसपर आदित्य वर्मा यात्रा कर रहा था।
अदालत में आदित्य ने कहा कि संदेश एक निजी ग्रुप में मजाक के तौर पर भेजा गया था और उसका इरादा कभी भी सार्वजनिक संकट पैदा करना या नुकसान पहुंचाना नहीं था। ऐसा माना जा रहा है कि वर्मा पर आतंकवाद का आरोप या जेल की सजा नहीं होगी, लेकिन दोषी पाए जाने पर 22,500 यूरो (20,28,915 रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Leave a Comment