Sun, Apr 28, 2024
image
बिना वजह बताए नौकरियों का ऑफर वापस लिया /28 Nov 2023 01:02 PM/    75 views

जोमेटो ने आईआईटी कैंपस में दिया 1.6 करोड़ सेलरी पैकेज

पवन शर्मा
नई  दिल्ली । भारत के सभी आईआईटी के सभी कैंपसों में प्लेसमेंट लगभग शुरू होने वाली है और इस बीच फूड एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म जोमैटो ने आईआईटी दिल्ली के एक स्टूडेंट को बड़ा झटका दे दिया है। आईआईटी दिल्ली में रिसर्च इन्टर्न ऋतिक तलवार ने 27 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि जोमैटो की तरफ से उसे सालाना 1.6 करोड़ रुपये के सैलरी पैकेज का ऑफर दिया गया था और बाद में उसे वापस ले लिया गया। गौरतलब है कि दिसंबर से आईआईटी में प्लेसमेंट शुरू होने वाला है। जोमैटो प्लेसमेंट ड्राइव शुरू होने से पहले ही कैंपस में पहुंच गई और कुछ लोगों को जॉब जॉइन करने के लिए ऑफर भी दे दिया। ऋतिक भी उनमें से एक थे। उन्हें एलागरिथम इंजीनियर के तौर पर काम करने के लिए कंपनी की तरफ से ऑफर मिला था। तलवार से सोशल मीडिया पर उस नोटिफिकेशन की फोटो शेयर किया जिसमें उन्हें अपने आवेदन वापस लेने के लिए मैसेज किया गया है। नोटिफिकेशन के हिसाब से जोमैटो की तरफ से यह मैसेज कई स्टूडेंट्स के लिए आया होगा। जोमैटो ने कारण का विस्तार से जिक्र न करते हुए ये लिखा है कि कंपनी ने कई मुश्किलों की वजह से नौकरियों के ऑफर वापस ले लिए हैं। ऋतिक द्वारा शेयर की गई यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है। कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया जताते हुए सैलरी पैकेज को लेकर आशंका जताई है औऱ पूछा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि यह 1.6 करोड़ नहीं, बल्कि 1.6 लाख था। हालांकि ऋतिक ने स्पष्ट किया कि नहीं, यह 1.6 करोड़ रुपये ही है। 
 

Leave a Comment