Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / बैजूस ने पूरा लोन अदा करने का कहकर कर्जदाताओं को चौकाया

बैजूस ने पूरा लोन अदा करने का कहकर कर्जदाताओं को चौकाया

6 माह में पूरा लोन चुका देगी

12 Sep 2023 11:44 AM 479 views

बैजूस ने पूरा लोन अदा करने का कहकर कर्जदाताओं को चौकाया

सुनील शर्मा
मुंबई । कर्ज संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बैजूस ने बयान देकर सभी को आश्चर्य में डाल दिया है। फर्म ने अचानक कर्जदाताओं को 6 महीने के भीतर 1.2 अरब डॉलर का पूरा लोन अदा करने का ऑफर दिया है। इस मामले से जुड़े लोगों ने इसकी जानकारी दी। अगर बैजूस का प्रपोजल स्वीकार होता है, तब कंपनी तीन महीने के भीतर फंसे कर्ज का 300 मिलियन डॉलर और बाकी बची रकम को उसके अगले तीन महीनों में चुकाने की पेशकश कर रही है। मामले से जुड़े लोगों ने कहा कि कर्जदाता बैजूस के प्रस्ताव का रिव्यू कर रहे हैं और पुनर्भुगतान कैसे किया जाएगा, इसके बारे में अधिक जानकारी मांग रहे हैं।
बैजूस और उसके कर्जदाता लगभग एक साल से विवाद में फंसे हुए हैं। इस दौरान इसके लोन एग्रीमेंट को सुधारने के लिए कई दौर की बातचीत विफल रही है। कंपनी ने अपने टर्म लोन पर ब्याज का भुगतान न करने का निर्णय लिया, जो विश्व स्तर पर किसी स्टार्टअप द्वारा सबसे बड़े लोन में से एक है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने तत्काल समाधान और संशोधन की कार्यवाही की मांग की है। कर्जदाताओं के एक प्रतिनिधि ने कंपनी के पुनर्भुगतान प्रस्ताव के संबंध में टिप्पणी करने से मना किया। बैजूस के प्रवक्ता ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। शिक्षक के बेटे बैजू रवींद्रन ने 2015 में अपना लन्निंग एप लांच किया। फर्म, जिसकी मूल कंपनी औपचारिक रूप से थिंक एंड लर्न प्राइवेट के रूप में जानी जाती है, ने भारत के बाहर अपनी वृद्धि को बढ़ाने के लिए 2021 में पांच साल का लोन लिया था।