Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / रोहित , युवराज मिलते तो मुझे किसी की जरुरत नहीं रहती : गंभीर

रोहित , युवराज मिलते तो मुझे किसी की जरुरत नहीं रहती : गंभीर

गंभीर आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के कप्तान थे

21 Feb 2023 12:20 PM 2468 views

रोहित , युवराज मिलते तो मुझे किसी की जरुरत नहीं रहती : गंभीर

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि केकेआर टीम में अगर उनके दो खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कहा जाये तो वह रोहित शर्मा और युवराज सिंह का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनो के रहते मुझे किसी और की जरुरत नहीं रहेगी। साथ ही कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमारे पास एक परफेक्ट टीम होगी, लेकिन हम दो से ज्यादा खिताब जीत चुके होते (अगर हमारे पास ये दो खिलाड़ी होते)। उन्होंने कहा, रोहित और मैं पारी की शुरुआत करेंगे, रॉबिन उथप्पा 3, सूर्यकुमार यादव 4, युवराज 5, यूसुफ पठान 6 और आंद्रे रसेल 7 पर खेलेंगे। आप सोच सकते हैं कि वह क्या टीम होती। हमने युवराज को पाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की थी पर ऐसा नहीं हो सका। रोहित ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए अपनी टीम को पांच खिताब जिताये थे। गंभीर आईपीएल  फ्रेंचाइजी केकेआर के कप्तान थे। सात साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलने वाले गंभीर ने 2012 और 2014 में दो खिताबों में टीम की कप्तानी की थी। उनका कहना है कि तब वह विरोधी टीम के तौर पर जिस बल्लेबाज से परेशान रहे वह रोहित ही थे।