सुनील शर्मा
मुंबई । देश के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग की नई लॉन्च की गई गेलेक्सी एस23 सीरीज़ ने पहले 24 घंटों में भारत में 140,000 से ज्यादा यूनिटें प्रिबुक की गई हैं, जो सैमसंग की फ्लैगशिप डिवाइसेज़ के लिए एक नया रिकॉर्ड है। सैमसंग ने 2 फरवरी को देश के ऑनलाइन एवं ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर अपनी नई गेलेक्सी एस23 सीरीज़ की प्रि-बुकिंग शुरू की थी। सैमसंग इंडिया के मोबाइल कारोबार के एक अधिकारी ने कहा कि गेलेक्सी एस23 सीरीज़ ने एक पूरी पीढ़ी को पीछे छोड़ दिया है। इसमें सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन प्रस्तुत किए गए हैं, जो पर्यावरण के अपने प्रभाव को भी काफी कम कर देंगे। पहले 24 घंटों में रिकॉर्ड स्तर पर की गई प्रि-बुकिंग गेलेक्सी एस23 सीरीज़ की अत्याधुनिक कैमरा क्षमताओं, भविष्य के लिए तैयार मोबाईल गेमिंग अनुभव और ईको-फ्रेंडली सामग्री के लिए भारतीय उपभोक्ताओं के उत्साह को प्रदर्शित करती हैं।