फिल्ममेकर-प्रोड्यूसर करण जौहर अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ और कियारा की बेहद खूबसूरत पिक्चर शेयर की। इस पिक्चर में सिड एक्ट्रेस के गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मैं दोनों से सालों पहले मिला था। शांत, मजबूत और काफी ज्यादा सेंसिटिव। उसके कई साल बाद मैं इस लड़की से मिला..शांत, मजबूत और सेंसिटिव..। फिर वे दोनों एक दूसरे से मिले और तब मुझे इस बात का अहसास हुआ ये दो मजबूत व्यक्तित्व वाले लोग मिलकर एक बेहतरीन बॉन्ड बना सकते हैं। इसके बाद दोनों की मैजिकल लव स्टोरी शुरु हुई। इन दोनों को एक साथ इस तरह से देखना किसी परियों की कहानी से कम नहीं है। फिल्म निर्माता ने कहा कि सगाई से लेकर मंडप तक इन दोनों के प्यार को हम सबने महसूस किया। लव यू सिड, लव यू कियारा, ऐसे ही हमेशा प्यार से एक दूसरे के साथ रहो।