Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / निक के लाइव परफोमर्स के दौरान......क्यों रोने लगी प्रियंका

निक के लाइव परफोमर्स के दौरान......क्यों रोने लगी प्रियंका

फैन ने निक पर ब्रा फेंकी

16 Aug 2023 11:16 AM 219 views

निक के लाइव परफोमर्स के दौरान......क्यों रोने लगी प्रियंका

न्यूर्याक । देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अभियन की छाप छोड़ी है। इन दिनों वह अपनी बेटी मालती मैरी जोनस चोपड़ा संग पति निक जोनस के साथ उनके वर्ल्ड टूर पर उन्हें चीयर कर रही हैं। जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट की शुरुआत न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम से हुई। निक के लाइव कॉन्सर्ट से प्रियंका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह आंखें पोंछती नजर आ रही हैं। प्रियंका के साथ उनकी भाभी डेनियल जोनस और सोफी भी वहां मौजूद थे। प्रियंका ने इसके पहले निक की एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, मेरा दिल..मुझे तुम पर बहुत गर्व है निक जोनस। दरअसल निक जोनस की एक फैन ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसे देख लोग काफी नाराज हो गए। इस दौरान प्रियंका भी वहीं मौजूद थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि निक स्टेज पर गाना गा रहे हैं तभी एक फैन ने उन पर ब्रा फेंक दी। फैन की यह हरकत देख निक पहले कुछ देर के लिए रुक गए और फिर वापस गाना शुरू कर दिया। फैंस इससे आहत हैं। यूजर्स का कहना है कि फैंस को कलाकारों का सम्मान करना सीखना होगा। इससे पहले प्रियंका जब कॉन्सर्ट में पहुंची तब फैन उन्हें देखकर बेकाबू हो गए और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।