Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / हरियाणा की राजनीतिक मे उथल-पुथल

हरियाणा की राजनीतिक मे उथल-पुथल

जयराम रमेश ने कसा तंज

12 Mar 2024 03:59 PM 116 views

हरियाणा की राजनीतिक मे उथल-पुथल

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। हरियाणा की राजनीति में इस समय हलचल मची हुई है, क्योंकि भाजपा और जेजेपी गठबंधन में दरार पड़ गई है। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा कि यह पूरे देश में बदलाव का समय है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन में दरार उभरने की अटकलों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में अराजकता किसानों, युवाओं और पहलवानों से संबंधित मुद्दों पर लोगों के बढ़ते गुस्से का प्रतिबिंब है। जयराम रमेश ने कहा, “यह बदलाव का समय है।“ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “हरियाणा में जो अराजकता हम देख रहे हैं वह किसानों, युवाओं और पहलवानों के दबाव का परिणाम है और देश में भी ऐसा ही होने वाला है। “साथ ही, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने कहा कि यह बदलाव का समय है और भाजपा पर देश के युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन्हें न्याय दिलाएगी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, मालूम हो कि हरियाणा मंत्रिमंडल में 14 मंत्री शामिल थे, जिनमें खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के तीन सदस्य शामिल थे। सभी ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल के आवास पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रिमंडल के शपथ लेने की संभावना है। बीजेपी ने हरियाणा निवास पर अपने विधायकों की बैठक बुलाई है।