मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार से शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में स्कॉट बोलैंड को शामिल नहीं किया है। कप्तान पैट कमिंस ने का कि बोलैंड बदकिस्मती से इस मैच में शामिल नहीं हैं।
बोलैंड ने एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उन्हें बाहर किये जाने पर सभी हैरान हैं। कमिंस के अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड जैसे तेज गेंदबाजों के रहते हुए ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पायी है। कमिंस ने कहा, हम बोलैंड के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, पर ये संभव नहीं है कि आप एक ही तेज गेंदबाजी लाइन-अप के साथ सात टेस्ट मैच खेलें।
उन्होंने कहा, अगर कुछ भी होता है तो वह जाने के लिए तैयार है, इसलिए मुझे भरोसा है कि वह किसी बिंदु पर अपनी भूमिका निभाएगा। हम उसे हमेशा तैयार रहने के लिए कहते हैं ताकि जरुरत के समय उसे अवसर मिल सके।
ऑस्ट्रेलियाई अंतिम ग्यारह 11 -
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड