Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / विमेंस डे मनाया पर यशराज फिल्म्स की तरफ से एक खास ऑफर

विमेंस डे मनाया पर यशराज फिल्म्स की तरफ से एक खास ऑफर

112 रुपये में देखें ये सुपरहिट फिल्म

07 Mar 2024 06:43 PM 120 views

 विमेंस डे मनाया पर यशराज फिल्म्स की तरफ से एक खास ऑफर

 नई दिल्ली। शुक्रवार 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जा रहा है। हर महिला के लिए ये दिन बेहद खास होता है। हर कोई इसे अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करती नजर आएंगी, लेकिन इस दिन को और भी खास बनाने के लिए यशराज फिल्म्स की तरफ से एक खास ऑफर आया है। इस खास दिन पर तीन ब्लॉकबस्टर फिल्म फिर से पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।
इसकी जानकारी खुद यशराज फिल्म्स ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। इस खबर के बाद विमेंस के चेहरे पर शानदार स्माइल आ गई है और लोगों ने टिकट भी बुक करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन की फिल्में शामिल है।
यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्मों के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, खास अवसर के लिए विशेष फिल्में। महिला दिवस महोत्सव चांदनी, लम्हे और चक दे इंडिया को 8 से 10 मार्च तक बस 112 रुपये में देखें।
हमें दर्शकों के लिए लम्हे - 2के वीडियो और डॉल्बी 5.1 में रीमास्टर्ड और चांदनी - 2के वीडियो और डॉल्बी 5.1 में रीमास्टर्ड प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है।

चांदनी
ऋषि कपूर और श्रीदेवी की फिल्म ’चांदनी’ साल 1989 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को यश चोपड़ा ने बनाया था। इस फिल्म ने पर्दे पर शानदार कमाई की। आज भी इस फिल्म के गाने मशहूर है।

लम्हे
अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म लम्हें साल 1991 में रिलीज हुई थी। इसका प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा ने किया था।

चक दे इंडिया
 शाह रुख खान की चक दे इंडिया साल 2007 में रिलीज हुई थी। कबीर खान के रोल में शाह रुख खान ने खूब तारीफ बटोरी थी। इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई और नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था।