राहुल शर्मा
नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को टी20 विश्व कप में पारी की शुरुआत करनी चाहिये। वहीं लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करते हुए लगातार विफल रहे हैं। इसलिए उन्हें बाहर कर दिया जाना चाहिये। रोहन के अनुसार अगर विराट के पारी शुरु करने के आंकड़े देखें तो हमें वो बड़े स्कोर करते हुए दिखाई देते है। विराट का औसत भी 55 से 57 का है जो शानदार रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी लगभग 160 का है हाल ही में उन्होंने एशिया कप में शुरुआत करते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था जो टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उनका पहला शतक था।
गावस्कर ने आगे कहा कि आईपीएल में जब भी विराट कोहली ओपन करने आते है तो हमें वो एक बेहतरीन पारी खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में उनका कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करना सही रहेगा। एशिया कप 2022 में विराट ने 5 मैचों में कुल 276 रन बनाए। उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा के साथ विराट पारी शुरु करते हैं तो राहुल को बाहर बैठना होगा। रोहन ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को बेहतर माना है।