Sat, Aug 02, 2025

Home/ राष्ट्रीय / आज से नए संसद भवन में होगी कार्यवाही

आज से नए संसद भवन में होगी कार्यवाही

पहले दिन पीएम मोदी ने संसद को किया संबोधित

19 Sep 2023 11:44 AM 461 views

आज से नए संसद भवन में होगी कार्यवाही

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली।  2023 संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का आगाज पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुआ। पीएम ने जी-20 से भारत की साख को मिली मजबूती का जिक्र किया।  इस सत्र में सरकार चार बिल पेश करेगी, जिसको लेकर संसदीय बुलेटिन में जानकारी दी गई थी। हालांकि, विपक्ष ने एक बार फिर इस पर हंगामा किया। विपक्षी पार्टियों ने इस विशेष सत्र में 9 मुद्दों पर सरकार को घेरने का एजेंडा बनाया था। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर मीटिंग कर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें 9 मुद्दे उठाए गए हैं।