Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का मैच

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का मैच

आसिफ शेख ने भारत के खिलाफ 58 रन की पारी खेली

05 Sep 2023 11:44 AM 430 views

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का मैच

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। नेपाल के ओपनर आसिफ शेख  ने सोमवार को भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में अर्धशतक जमाकर इतिहास रच दिया। आसिफ शेख एशिया कप में अर्धशतक जमाने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज बने। आसिफ शेख को मैच के दौरान भाग्य का सहारा मिला, जब उनके कैच छूटे और बल्लेबाज ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए दमदार पचासा जड़ा। आसिफ शेख ने 97 गेंदों में 8 चौके की मदद से 58 रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ पहला जबकि अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाया।
आसिफ शेख ने कुशल भुर्तेल (38) के साथ मिलकर नेपाल को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ओपनर्स ने 9.5 ओवर में 65 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाज काफी भाग्यशाली रहे, जिनके भारतीय फील्डर्स ने आसान कैच टपकाए। ठाकुर ने भुर्तेल को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
भारतीय टीम ने जडेजा और सिराज के दम पर मैच में शानदार वापसी की। आसिफ शेख की पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने किया। विराट कोहली ने शॉर्ट कवर्स पर एक हाथ से शानदार कैच लपका। फिर जडेजा ने नेपाल के मिडिल ऑर्डर को जल्दी-जल्दी समेटा। इसके बाद शमी और सिराज ने नेपाल के बल्लेबाजों पर लगाम कसी। नेपाल के लिए सोमपाल कामी (48) ने उम्दा योगदान दिया, लेकिन अपना अर्धशतक जमाने से चूक गए। मोहम्मद शमी की गेंद पर सोमपाल का विकेटकीपर ईशान किशन ने शानदार कैच लपका। नेपाल की पारी 230 रन पर सिमटी। मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।