Sun, Apr 28, 2024
image
Ratore /28 Dec 2023 01:23 PM/    45 views

रोहित का पुल शॉट लगाना गलत नहीं - राठौड़

पवन शर्मा
सेंचुरियन । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पुल शॉट लगाने के प्रयास में शुरु में ही आउट हो गये थे। जिसके लिए पूर्व क्रिकेटरों के साथ ही प्रशंसकों ने उनकी आलोचना की थी। कई दिग्गजों का मानना था कि रोहित को संयम रखना था क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में हालात अलग होते हैं। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रोहित का बचाव करते हुए कहा है कि पुल शॉट उनका पसंदीदा शॉट है जिससे वह खेलेंगे ही। ऐसे में टीम प्रबंधन पुल शॉट खेलने के उनके फैसले के खिलाफ नहीं है। रोहित पुल शॉट खेलते समय तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। हालांकि राठौड़ ने स्पष्ट किया कि टीम प्रबंधन इसको लेकर परेशान नहीं है क्योंकि कभी-कभी पुल शॉट खेलना ही पड़ता है। पांचवें ओवर में रोहित ने रबाडा के बाउंसर पर शॉट का फैसला किया पर गेंद सीधे नांद्रे बर्गर हाथों में चली गयी। राठौड़ ने कहा कि रोहित ने उस शॉट पर पहले काफी रन बनाए हैं और लोग आम तौर पर उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुलर कहा जाता है, इसलिए उनके इस प्रकार के शॉट खेलने पर किसी को चिन्तित नहीं होना चाहिये। राठौड़ ने कहा,  पुल शॉट पर वह विश्वास करता है, यही वह शॉट है जिससे वह बहुत सारे रन बनाता है। ये उनका शॉट है। इसलिए, वह यह शॉट खेल रहे हैं। किसी और दिन जब वह इसी शॉट पर छक्का मारेगा तो हर कोई कहेगा कि यही वह शॉट है जो वह वास्तव में बहुत अच्छा खेलता है। 

Leave a Comment