Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी में रणनीतिक बललावों पर अमल करेंगे - कोच

एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी में रणनीतिक बललावों पर अमल करेंगे - कोच

भारत चार देशों के टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा था

02 Aug 2023 11:55 AM 209 views

एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी में रणनीतिक बललावों पर अमल करेंगे - कोच

चेन्नई । भारतीय पुरुष हॉकी टीम तीन से 12 अगस्त तक होने वाली एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी में भी रणनीतिक बदलाव जारी रखेगी। टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि ये बदलाव उसने हाल ही में अपनाये थे और इनसे टीम को लाभ भी हुआ है। एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी गुरुवार से शुरु होगी। कोच के अनुसार भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के जरिये इसी साल चीन में होने वाले एशियाई खेलों की तैयारियों को पूरा करेगी। फुल्टन ने मैच के लिए यहां पहुंचने के बाद कहा,‘‘ हमने हाल के मैचों में अपने खेल में कुछ रणनीतिक बदलाव किए थे और हमारा लक्ष्य एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें अमल में लाना हैं।’’उन्होंने कहा,‘‘ इन्ही रणनीतिक बदलावों से हमने स्पेन में हुए चार देशों के टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले 10 दिनों में हमने कुछ अच्छी टीमों से मुकाबला करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उस तरह से खेलना शुरू कर दिया है जैसा कि हम चाहते हैं।’’ गौरतलब है कि भारत चार देशों के टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहा था। इसमें भारत ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए खेले गए प्लेऑफ मैच में एफआईएच प्रो लीग चौंपियन नीदरलैंड को भी 2-1 से हराया था। फुल्टन ने कहा,‘‘हम इस टूर्नामेंट (एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी) का उपयोग आगामी एशियाई खेलों की तैयारी के लिए करेंगे।’’
भारतीय टीम के अलावा इस टूर्नामेंट में जापान, कोरिया, पाकिस्तान, चीन और मलेशिया की टीम खेलेगी। सभी छह टीम राउंड रोबिन के आधार पर एक दूसरे से खेलेंगी। इस दौरान नंबर एक पर रहने वाली चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में गुरुवार को चीन का मुकाबला करेगी। भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा कि भारत को प्रत्येक मैच में शुरू से लेकर आखिर तक अपनी सक्रियता बनाए रखनी होगी। हार्दिक ने कहा,‘‘ हमें खेल पर नियंत्रण बनाए रखना होगा तथा शुरू से लेकर आखिर तक सक्रियता बनाए रखनी होगी। इससे हम मैच की सकारात्मक शुरुआत कर सकते हैं।’’वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के लिए अगले दो महीने काफी अहम हैं। साथ ही कहा कि एशियाई चौंपियंस ट्रॉफी में हमें एशियाई खेलों से पहले अच्छी हॉकी खेलने का अनुभव मिलेगा।