रांची । बीजेपी ने कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अकड़ कम हो गई है, यही वजह है कि उन्होंने ईडी के समन का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी का डर ऐसा है कि उन्हें ईडी को समय देना पड़ गया। बता दें कि यह बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कही है। मरांडी ने कहा है कि ईडी की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास जाकर बयान दर्ज कर सकती है। वहीं, इससे हेमंत सोरेन की अकड़ कम होती नजर आ रही है। तंज के तौर पर मरांडी ने कहा कि शायद हेमंत सोरेन को किसी ने समझाया होगा कि वह गलत रास्ते पर चल रहे हैं इसलिए आखिरकार उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए सीएम हाउस बुला ही लिया है। बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि ईडी कानून के मुताबिक कार्रवाई करती है। झारखंड कोई अलग देश नहीं है, भारत का ही हिस्सा है और ईडी कानून के मुताबिक यहां भी कार्रवाई कर सकती है। यहां गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के समन का जवाब दिया। मुख्यमंत्री सचिवालय का कर्मी सूरज कुमार पत्र लेकर ईडी ऑफिस पहुंचे थे।
सूत्रों ने बताया कि पत्र में सीएम सोरेन ने कहा है कि ईडी की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आकर बयान दर्ज कर सकती है। वहीं पत्र मिलने के बाद ईडी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दिल्ली मुख्यालय पहुंचा दी है। बता दें कि ईडी ने सीएम को पत्र लिख कर अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पांच दिनों (16-20 जनवरी) का समय दिया है। इन पांच दिनों के अंदर उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए समय और जगह बताने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर वह बयान दर्ज करवाने नहीं आए तो ईडी खुद उनके पास पहुंचेगी। ईडी ने सीएम को भेजे पत्र को समन बताते हुए कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है। आप मुख्यमंत्री हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप कानून से ऊपर हो गए हैं।