Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / आज शपथ लेंगे नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल

आज शपथ लेंगे नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल

शाम 4 बजे होगा शपथ ग्रहण

26 Dec 2022 12:02 PM 2338 views

आज शपथ लेंगे नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल

काठमांडु  । नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज शपथ लेंगे। 68 साल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री प्रचंड का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार शाम 4 बजे होगा। इसके साथ ही प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए हैं। गौरतलब है कि नेपाल की राजनीति में रविवार का दिन बेहद ही उथल-पुथल वाला रहा। दोपहर तक शेर बहादुर देउबा के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ दिखाई दे रहा था लेकिन पुष्प कमल दहल बैठक से नाराज होकर निकल गए और गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर दिया। इसके बाद शाम होते-होते उन्होंने राष्ट्रपति के पास उन्होंने अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उम्मीदवारी के संबंध में एक आवेदन प्रस्तुत किया जिसके बाद उन्हें राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 76 खंड 2 के तहत नेपाल के प्रधानमंत्री का रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री 
68 साल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री प्रचंड का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार यानी कल शाम 4 बजे होगा। इसके साथ ही प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए हैं। पहली बार वे 2008 से 2009 और दूसरी बार 2016 से 2017 में प्रधानमंत्री बने थे। प्रचंड समझौते के तहत शुरुआती ढाई साल तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। इसके बाद सीपीएन-यूएमएल सत्ता संभालेगी। पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड को 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। प्रचंड के समर्थन में 6 पार्टियां शामिल हैं जिसमें सीपीएन-यूएमएल के 78 सीपीएन-एमसी के 32 आरएसपी के 20 आरपीपी के 14 जेएसपी के 12 जनमत के 6 और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 3 समर्थन शामिल है।