Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में लगे दमदार या फुस्स?

रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में लगे दमदार या फुस्स?

डायरेक्टर को मिली ढेरों तारीफें

01 Dec 2023 12:16 PM 141 views

रणबीर कपूर  फिल्म एनिमल में लगे दमदार या फुस्स?

नई दिल्ली। एनिमल की पिछले कई दिनों से हाइप बनी हुई है। जबरदस्त चर्चा के बीच शुक्रवार को फिल्म थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही एनिमल का रिव्यू भी सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर दर्शकों ने एनिमल के फर्स्ट हाफ, सेकेंड हाफ से लेकर म्यूजिक, एक्शन और इमोशन तक, हर पहलू को लेकर अपनी राय शेयर की है। अगर आप भी एनिमल देखने की प्लानिंग कर रहे हैं और टिकट बुक करने की सोच रहे हैं, तो यहां एक बार एक्स (ट्विटर) रिव्यू जरूर पढ़ लें। जेब ढीली करने से पहले ये जानना जरूर है कि आखिर रणबीर कपूर ने फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस दी है या फुस्स साबित हुए...
एनिमल को रिव्यू करते हुए एक यूजर ने कहा, दशकों बाद फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा। एनिमल बहुत बड़ी हिट फिल्म होने वाली है। संदीप रेड्डी वांगा हर पैमाने पर खरे उतरे हैं। रणबीर कपूर की एक्टिंग एक अलग लेवल की है। इस फिल्म को जरूर देखें।
एनिमल के फाइट सीन को लेकर एक यूजर ने कहा, इस फाइट सीन थिएटर्स में तहलका मचा दिया और म्यूजिक के साथ बीजीएम तो खतरनाक है। संदीप रेड्डी वांगा आप ने तो सच में बीजीएम के साथ हमारे होश उड़ा दिए। पूरी फिल्म खत्म करने के बाद एक यूजर ने एनिमल को लेकर कहा, रणबीर कपूर वन मैन शो है। बाप- बेटे की इमोशनल कहानी। बेस्ट इंटरवल, इंडियन सिनेमा में एक धमाका। क्लाइमेक्स बिल्कुल हटकर है। बीजीएम और स्क्रीनप्ले आग लगा देने वाला है। इस फिल्म की थिएटर्स में देखने से न चूके। सेकेंड हाफ पहले से भी बेहतर है। एनिमल का एक सीन शेयर करते हुए यूजर ने कहा, ष्भाई ये बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है।