Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अपने शानदार प्रदर्शन के कारण उपकप्तान बने सूर्या - चोपड़ा

अपने शानदार प्रदर्शन के कारण उपकप्तान बने सूर्या - चोपड़ा

आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर

07 Jul 2023 12:00 PM 578 views

अपने शानदार प्रदर्शन के कारण उपकप्तान बने सूर्या - चोपड़ा

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वेस्टईडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आक्राम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाये जाने को एक सही फैसला बताया। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सूर्युकमार यादव अपने शानदार प्रदर्शन के कारण ही उप-कप्तान बने हैं। चोपड़ा ने कहा, जिस तरह से सूर्यकुमार यादव ने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उन्हें उप-कप्तानी देना सही कदम है। उन्होंने साथ ही कहा, यह सिर्फ टीम में वरिष्ठता का मामला नहीं है, बल्कि अगर आप अन्य तरीके से भी देखें, तो सूर्या बहुत सारे क्रिकेट अनुभव के साथ आए थे। थोड़ा देर से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उप-कप्तान, मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा विकल्प है। हार्दिक पंड्या, जिन्हें टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी सौंपी गई थी। अब ऐसा लगता है कि यह अब अंतिम फैसला है, कि हार्दिक ही आने वाले समय में भारतीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे।  भारत के लिए टी20 क्रिकेट में 2021 में डेब्यू करने के बाद से ही सूर्यकुमार ने टी20 फॉर्मेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 48 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों मं कुल 1,675 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45 से अधिक है और 175 से ऊपर की स्ट्राइक रेट रहा है।