मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 में कमेंट्री करते हुए दिखायी देंगे। वॉर्नर ने पहले ही एकदिवसीय प्रारुप से संन्यास ले लिया था। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद लंबे प्रारुप से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी। ऐसे में अब वह आने वाले दिनों में केवल टी20 क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने कई दिन पहले ही घोषणा कर दी थी कि पाकिस्तान के खिलाफ वह अपना अंतिम टेस्ट खेलेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार वॉर्नर नवंबर 2024-जनवरी 2025 के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कॉमेंट्री करेंगे। उन्हें प्रसारणकर्ता कंपनी के प्रमुख पैट्रिक डेलानी ने कमेंट्री पैनल में लेने की बात कही है।
वहीं वॉर्नर ने भी इसे लेकर पैट्रिक डेलानी के प्रति आभार जताया और कहा, मुझे कमेंट्री पैनल में शामिल होने का अवसर मिलने की खुशी है। मैं अगले एक साल में अच्छा करने का प्रयास करूंगा। यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि एक बार जब मैं अपना करियर समाप्त कर लूंगा। तब भी मैं क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा। अगर वॉर्नर कमेंट्री टीम के साथ जुड़ जाते हैं तो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में प्रशंसक उन्हें कॉमेंट्री करते देखेंगे। वॉर्नर ने अपना एकदिवसीय डेब्यू 2009 में किया था। उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 161 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 33 अर्धशतक जबकि 22 शतकों की सहायता से 6932 रन बनाए हैं। इस साल विश्व कप में भी डेविड वॉर्नर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाये थे।