Thu, Jun 19, 2025

Home/ व्यापार / सस्ता हो सकता है हवाई सफर

सस्ता हो सकता है हवाई सफर

मेट्रो सिटी में एटीएफ की कीमतों को अपडेट किया

01 Dec 2023 12:59 PM 224 views

सस्ता हो सकता है हवाई सफर

राहुल शर्मा
नई दिल्ली। महीने के पहले दिन एलपीजी, एटीएफ की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। आज 1 दिसंबर 2023 को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया है। देश भर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 21 रुपये बढ़ गई है। वहीं जेट ईंधन की कीमतों में कटौती हुई है। एटीएफ की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती हुई है। राजधानी दिल्ली में विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर से घटकर 1,06,155.67 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये का इजाफा हुआ है। कमर्शियल सिलेंडर एलपीजी की कीमत 1,775.50 रुपये से बढ़ाकर 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 1,796.50 रुपये कर दी गई।वहीं, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर 903 रुपये है।
 
कीमत
दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1,06,155.67 रुपये प्रति किलो लीटर है।
कोलकाता में एटीएफ की कीमत 1,44,639.70 रुपये प्रति किलो लीटर है।
मुंबई में एटीएफ की कीमत 99,223.44 रुपये प्रति किलो लीटर है।
चेन्नई में एटीएफ की कीमत 1,09,966.39 रुपये प्रति किलो लीटर है।
 
एलपीजी और एटीएफ की कीमतों का असर
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव का असर रेस्घ्टोरेंट्स, होटल्स और अन्घ्य कमर्शियल उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा। इसका असर घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर नहीं पड़ेगा। वहीं, एटीएफ की कीमतों में हुई कटौती का असर हवाई किराये पर देखने को मिलेगा। ऐसे में उम्मीद है कि हवाई सफर सस्ता हो सकता है।