Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर सलमान ने प्रंशसकों को दी ईदी

अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर सलमान ने प्रंशसकों को दी ईदी

इनकी जोड़ी ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, किक सरीखी सुपरहिट फिल्में दी है

13 Apr 2024 12:08 PM 112 views

अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर सलमान ने प्रंशसकों को दी ईदी

मुंबई । सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म के नाम से पर्दा हटाकर आज अपने प्रशंसकों को ईदी दे दी है। साजिद नडियादवाला द्वारा निर्मित और ए.मुर्गदास द्वारा निर्देशित उनकी अगली फिल्म का नाम सिकदर रखा गया है। यह आगामी वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होगी। दंबग खान जाने माने प्रोड्यूसर नाडियाडवाला और डायरेक्टर मुर्गदास के साथ मिलकर सिकंदर लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने ईद के खास मौके पर सलमान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठाया है। उनका मानना है सिकंदर फिल्म एक सिनेमेटिक स्पेक्टिकल होने वाली है। फिल्म का टाइटल अनाउंस करते हुए सलमान ने लिखा- इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो। सभी को ईद मुबारक। रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर फिल्म एक्शन से भरपूर होगी, इसमें इमोशंस के साथ पावरफुल सोशल मैसेज भी दिया जाएगा। सिकंदर से पहले भी प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने साथ में काम किया है। इनकी जोड़ी ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, किक सरीखी सुपरहिट फिल्में दी हैं। हालांकि किक के बाद दर्शकों को इनके साथ आने का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है। वहीं मुर्गदास की हिन्दी सिनेमा की पहली 100 करोड़ी फिल्म गजनी के अतिरिक्त दर्शकों को अक्षय कुमार की हालीडे : ए सोल्डर इस नेवर आफ ड्यूटी देने के साथ ही सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक्शन फिल्म के लिए जाने जाते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई तमिल ब्लाकबस्टर फिल्में दी हैं।