Sat, Apr 27, 2024
image
कथित मोदी सरनेम टिप्पणी मामले में कोर्ट में होंगे पेश /23 Mar 2023 12:25 PM/    157 views

राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से सूरत रवाना

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुवार सुबह सूरत के लिए रवाना हो गए। सूरत जिला अदालत उनके कथित मोदी सरनेम टिप्पणी के खिलाफ आपराधिक मानहानि के मामले में आदेश पारित कर सकती है। मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूरत कोर्ट इस बात का फैसला करेगा। गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (जीपीसीसी) अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा और विधायक सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहले ही सूरत में मौजूद हैं। राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया गया था। स्थानीय अदालत में सुनवाई पूरी हो चुकी है और आज फैसला सुनाया जाएगा। राहुल गांधी ने कथित तौर पर कहा कि क्यों सभी चोरों के समान सरनेम मोदी ही होता है? राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी। राहुल गांधी ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में आयोजित जनसभा में की थी।

Leave a Comment