Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / यश जी के घर के बाहर खड़े हो अपने स्ट्रगल वाले दिन याद कर भावुक हुए अनुपम खेर

यश जी के घर के बाहर खड़े हो अपने स्ट्रगल वाले दिन याद कर भावुक हुए अनुपम खेर

अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर की दोस्ती काफी पुरानी है

15 Sep 2022 12:15 PM 1082 views

यश जी के घर के बाहर खड़े हो अपने  स्ट्रगल वाले दिन याद कर भावुक हुए अनुपम खेर

 
मुंबई । अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर की दोस्ती काफी पुरानी है। इसी कड़ी में अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वहां अनिल कपूर के साथ यश चोपड़ा के घर के बाहर नजर आ रहे हैं और अपने पुराने संघर्ष के दिनों को याद कर रहे हैं। वीडियो में अनिल से बात करते हुए कहते हैं कि जब वहां स्ट्रगल कर रहे थे,तब सबसे पहले वहां यश चोपड़ा के घर पहुंचे थे। अनुपम खेर एक थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं, यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा प्ले करने के दौरान जब यश चोपड़ा ने उन्हें देखा, तभी कह दिया था कि तुम आगे जरूर कुछ करोगे और हुआ भी ऐसा ही।
अनुपम ने कैप्शन में लिखा, यश जी के घर के सामने, सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए अनिल कपूर और मैं यश चोपड़ा जी घर के सामने रुके और पुरानी यादें ताजा कीं और आशीर्वाद भी लिया। हमारी (मेरी खासकर) जिंदगी में यश जी का बहुत बड़ा योगदान है। शुक्रिया सर जी, आपके प्यार और आपके साथ बीते हुए लम्हों के लिए। सौभाग्य से आज चांदनी फिल्म ने 33 साल पूरे कर लिए हैं।’