Sun, Apr 28, 2024
image
पाकिस्तानी व्यक्ति ने सप्लाई किए थे सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार /17 Jul 2023 01:58 PM/    940 views

सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर एनआईए ने किया एक बड़ा खुलासा

सुनील शर्मा
चंडीगढ़  । पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर एनआईए ने एक बड़ा खुलासा किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए इस्तेमाल में किए गए हथियारों की सप्लाई एक पाकिस्तान युवक ने की थी जो फिलाहल दुबई में रहता है। युवक की पहचान हामिद के रूप में हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि हामिद ने मूसेवाला की हत्या के लिए हथियार सप्लाई करने से पहले दुबई में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हथियार आपूर्तिकर्ता शाहबाज अंसारी से भी मुलाकात की थी। एनआईए द्वारा अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक शाहबाज अंसारी ने कई बार दुबई का दौरा किया और इस दौरान वह पाकिस्तानी नागरिक फैजी खान के संपर्क में आया। फैजी खान दुबई में हवाला ऑपरेटर के तौर पर काम करता है उसी ने अंसारी को हामिद से मिलवाया था। इसी दौरान हामिद ने अंसारी को यह भी बताया कि  वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को असॉल्ट राइफल और अन्य हथियार की आपूर्ति करने जा रहे हैं। हामिद ने कहा कि वे गोल्डी बरार के संपर्क में हैं और उसे कई बार हथियार मुहैया कराए हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में 6 गैंगस्टरों ने सिद्धू मूसेवाला की इसकी गाड़ी के अंदर की ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और इसके बाद गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Leave a Comment