Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / शहजादा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन असफल साबित

शहजादा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन असफल साबित

एक पर एक फ्री टिकट का दिया गया था प्रलोभन

20 Feb 2023 11:54 AM 1661 views

शहजादा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन असफल साबित

मुंबई । बालीवुड की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन असफल साबित हो गई है। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म से दर्शकों को अपने साथ जोडऩे के लिए पहले दिन एक पर एक फ्री टिकट का प्रलोभन दिया, जिससे इसे बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त हुई।  भूल भुलैय्या के बाद से उम्मीद की जा रही थी कि शहजादा बॉक्स ऑफिस पर 10-12 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी, लेकिन यह अनुमान धूमिल साबित हुए।  अर्ली एस्टिमेट्स रिपोर्ट्स का दावा है कि ये फिल्म पहले दिन 6.75 से लेकर 7 करोड़ रुपये की रेंज के बीच कारोबार करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही शाहरुख खान की फिल्म पठान से खासा नुकसान हुआ है। जबकि, साथ ही हॉलीवुड फिल्म एंटमैन और वॉसप क्वांटमेनिया भी शहजादा को सिनेमाघरों में टक्कर देती दिख रही है। जिसकी वजह से कार्तिक आर्यन की फिल्म की रफ्तार धीमी रही।
 दिलचस्प बात ये है कि इस स्थिति का सामना करने के लिए शहजादा की टीम पहले ही बाय 1 गेट 1 टिकट्स का ऑफर लेकर आई थी। जिसका कुछ हद तक फिल्म को फायदा होता दिखा है। अब सभी की नजरें शनिवार-रविवार के आंकड़े पर हैं। जिसमें महाशिवरात्री होने की वजह से उछाल देखने को मिल सकता है। इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को रीमेक फिल्म करने का नुकसान हुआ है। ऐसे वक्त में जब ज्यादातर साउथ फिल्में डब वर्जन में पहले ही दर्शकों के लिए मौजूद हैं। उस वक्त रीमेक करना बॉलीवुड स्टार्स के लिए किसी गहरी खाई में कूदने से कम नहीं है। यही वजह है कि कार्तिक आर्यन के चार्म के बावजूद दर्शक शहजादा देखने भारी संख्या में नहीं पहुंचे हैं।
 ये फिल्म टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो की हिंदी रीमेक है, जिसका हिन्दी वर्जन गोल्डमाइन्स यूट्यूब चैनल के साथ ही अन्य चैनलों पर है। गौरतलब है कि भूल भुलैय्या-2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 14 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए स्वयं को 187 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त की थी।अभी फिल्म के कारोबार की आधिकारिक रिपोर्ट्स सामने नहीं आई है।