Mon, Mar 24, 2025

Home/ मनोरंजन / पति कार्टर संग इवेंट में पहुंची पेरिस हिल्टन

पति कार्टर संग इवेंट में पहुंची पेरिस हिल्टन

पिछले महीने ही एक प्यारे से बेटे की मां बनी है

13 Feb 2023 01:32 PM 956 views

पति कार्टर संग इवेंट में पहुंची पेरिस हिल्टन

सेरोगेसी के जरिए हाल ही में मॉ बनी  हॉलीवुड एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन अपने पति कार्टर रेम के साथ मियामी में जेपी मॉर्गन इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां वह अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती नजर आईं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो पेरिस हिल्टन को लैसी मिडी ड्रेस में देखा गया। इसके साथ उन्होंने मैचिंग हील्स पेयर कीं और व्हाइट खूबसूरत पर्स कैरी किया। लो पोनी और चेहरे पर चश्मा लगाए एक्ट्रेस कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती दिखीं। कई तस्वीरों में वह पति कार्टर का हाथ थामे भी नजर आईं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। बता दें, पेरिस हिल्टन और कार्टर रेम ने फरवरी 2021 में डेटिंग के एक साल के बाद सगाई रचाई थी और नवंबर 2021 में शादी की। वहीं, साल 2023 के शुरुआती महीने कपल ने सेरोगेसी के जरिए अपने बेटे का स्वागत किया।