पवन शर्मा
नई दिल्ली। इंग्लैंड के विरुद्ध गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और मैट हेनरी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जैमसीन पीठ में ’स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ’स्ट्रेस फ्रैक्चर’ आमतौर पर तब होता है किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनता है।
वहीं, मैट हेनरी अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए परिवार से साथ होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इन दोनों की जगह नए गेंदबाज स्काट कुगलेइजन और जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है। जैमीसन पिछले साल जून से इस चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। वह पिछले सप्ताह दो दिवसीय अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन उनकी चोट फिर से उभर आई।