Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम को लगा डबल झटका

टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम को लगा डबल झटका

यह दो गेंदबाज एक साथ बाहर

15 Feb 2023 11:57 AM 318 views

 टेस्ट सीरीज से पहले कीवी टीम को लगा डबल झटका

पवन शर्मा
नई दिल्ली। इंग्लैंड के विरुद्ध गुरुवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और मैट हेनरी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जैमसीन पीठ में ’स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ’स्ट्रेस फ्रैक्चर’ आमतौर पर तब होता है किसी एक जगह की हड्डी पर लगातार दबाव बनता है।
वहीं, मैट हेनरी अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए परिवार से साथ होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं है। इन दोनों की जगह नए गेंदबाज स्काट कुगलेइजन और जैकब डफी को टीम में शामिल किया गया है। जैमीसन पिछले साल जून से इस चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। वह पिछले सप्ताह दो दिवसीय अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश के लिए मैदान पर उतरे थे लेकिन उनकी चोट फिर से उभर आई।