Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / कोरोना चीन से ही फैला- एफबीआई निर्देशक

कोरोना चीन से ही फैला- एफबीआई निर्देशक

अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट ने पेश की रिपोर्ट

01 Mar 2023 11:31 AM 310 views

कोरोना चीन से ही फैला-  एफबीआई निर्देशक

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के दुनिया में फैलने का कारण हमेशा से चीन को माना जाता रहा है। वहीं, अब एफबीआई फेडरल इनवेशटिगेशन के निदेशक क्रिस्टोफर रे  ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी ने आकलन किया है कि चीन के वुहान में एक लैब  से रिसाव के कारण संभवतः कोविड-19 महामारी पूरी दुनिया में फैली थी।
 
चीन की लैब में लीक से ब्व्टप्क् महामारी के फैलने की है संभावना - निर्देशक
निदेशक क्रिस्टोफर रे ने फॉक्स न्यूज को बताया कि एफबीआई  ने काफी समय से यह आकलन किया है कि महामारी की उत्पत्ति वुहान में एक संभावित लैब में हुई घटना है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार को बताया कि अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट  ने मूल्यांकन किया है कि महामारी चीन में एक प्रयोगशाला रिसाव के कारण फैली है।
सोमवार को अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट  ने कोरोना वायरस  से जुड़ी फाइनल रिपोर्ट पेश की। एनर्जी डिपार्टमेंट ने पहले कहा था कि वायरस के ओरिजन का पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन अब उसका मानना है कि वायरस के वुहान लैब से लीक होने की संभावना सबसे ज्यादा है। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सरकार महामारी की उत्पत्ति पर एक निश्चित निष्कर्ष और आम सहमति पर नहीं पहुंची है। एनर्जी डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि बायोलॉजी लैब्स से उन्हें खुफिया जानकारी मिली है और इसी इनपुट के आधार पर फाइनल रिपोर्ट पेश की गई है।
 
वुहान की लैब से लीक हुआ वायरस
कुछ अधिकारियों का यह भी मानना है कि ये रिपोर्ट काफी कमजोर है। इसका निष्कर्ष किसी ठोस बुनियाद पर नहीं निकाला गया है। अमेरिका की कई एजेंसियां के बीच अब भी वायरस के ओरिजन को लेकर मतभेद हैं। वहीं, साल 2021 में ही अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी  ने भी दावा किया था कि चीन में एक लैब से ही कोरोना वायरस लीक हुआ जिसके कारण वैश्विक महामारी पैदा हुई थी। खुफिया एजेंसी अभी भी अपने रिसर्च के इन नतीजों पर कायम है।